सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 25 मई। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के प्रयास से राष्ट्रीय प्रशिक्षण कैंप पचमढ़ी में होने वाली प्रशिक्षण छग में पहली बार आयोजित हुई।
स्काउटिंग - गाइडिंग का अहम पड़ाव हिमालय बुड बैज में सारंगढ जिले से गाइड कैप्टिन गुणवती साहू , कु. धात्री नायक , रुक्मणी देवांगन, पार्वती वैष्णव तथा रेंजर लीडर सतरूपा बसंत , त्रिवेणी रात्रे , कमरून निशा ने इस प्रशिक्षण में सफलता पूवर्क भाग लिया ।
इस शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 41 गाइड केप्टिन व 23 रेंजर लीडर भाग लिये। जहां उन्हें शिविर दिनचर्या अनुसार जागरण, बीपी सिक्स सत्र कार्य में गाइडर के आदेश, बाएं हाथ मिलाना, विभिन्न प्रकार के गांठ, लेसिंग, प्रार्थना, चिन्ह, सैल्यूट, नियम, प्रतिज्ञा, एपीआरओ भाग 2 के अनुसार स्काउटिंग जीवन कला के साथ ही प्रैक्टिल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधि के साथ तंबू बनाना गैजेट बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना, अनुमान लगाना, महको वैचिंग, प्राथमिक सहायता, लॉग बुक बनाना, प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता को जानकारी, नक्शा व निशान के आधार पर गंतव्य तक पहुंचना, संध्याकालीन सत्र में कैंप फायर, आदि कार्यों का लिखित व प्रायोगिक प्रशिक्षण हुई।
प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए लीडर ट्रेनर, सहायक प्रशिक्षक एवं रेंजर विभाग की लीडर ऑफ कोर्स राज्य प्रशिक्षण आयुक्त के साथ जिला संगठन आयुक्त स्काउट एल.आर. पटेल व जिला सचिव पूनम सिंह साहू ने बताया कि उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत सारंगढ़ जिले में स्काउटगाइड गतिविधियां व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकेगी ।