सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 मई। जनपद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत कोतमरा के सरपंच व ग्रामीणों ने कलेक्टर से पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग की है।
उन्होंने बताया स्कूल मार्ग में वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 की सीमा बस्ती के आवासीय क्षेत्र से लगा नवीन पोल्ट्री फार्म स्थित है । जिसमें वृहद रूप से मुर्गी पालन किया जा रहा है जो कि बस्ती से लगा एवं स्कूल से मात्र 80 - 90 मीटर की दूरी पर स्थित है।
उक्त मुर्गी फार्म से अत्यधिक बदबू के कारण आसपास का पूरा वातावरण दूषित एवं प्रदूषित होकर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है । जिससे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे बीमार, उल्टी दस्त व श्वास संबंधी रोग से ग्रसित हो रहे है एवं आम ग्रामीणों को भी शुद्ध वातावरण नही मिल पा रहा है । नियम विरूद्ध स्कूल, बस्ती, तालाब से लगे उक्त पोल्ट्री फार्म को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है । ताकि छात्रों, बच्चों व ग्रामीणों को शुद्ध वातावरण मिल सके । जिसकी प्रति लिपि मुख्य सचिव छग शासन व पर्यावरण विभाग को भी प्रेषित की गई है।