सारंगढ़-बिलाईगढ़

सुशासन तिहार से संवर रहा जिला-संजय पांडे
24-May-2025 4:35 PM
सुशासन तिहार से संवर रहा जिला-संजय पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 मई।  जिपं अध्यक्ष संजय पांडे जिला सारंगढ़ के सुशासन समाधान शिविर जिसमें ग्राम बोंदा व नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के द्वारा आयोजित सुशासन तिहार जेलपारा में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि - छग में विष्णु देव साय का सुशासन है।  साय के मार्ग दर्शन में छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। जिसके तीसरे चरण का शुभारंभ हो चुका है।

 इस समाधान शिविर के माध्यम से सरकार आपके द्वार आयी है और आपकी समस्या के समाधान के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का निर्माण प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने किया था जिनका ध्येय वाक्य था हमने बनाया है हमहीं सवारेंगे ।

 

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में संवेदनशील जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन के साथ जिपंअध्यक्ष संजय भूषण पांडे सुशासन तिहार बोंदा और सुशासन तिहार नपा परिषद सारंगढ़ के जेल पारा रंगमंच पर उपस्थित रहे । उन्होंने कहा देश का यह पहला राज्य छत्तीसगढ़ है जहां एक रुपए किलो में चावल सरकार आम जनता को दे रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन छग में हुआ है । छत्तीसगढ़ राज्य है जहां 3100 प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल धान 1 एकड़ में खरीद रही है। कृषकों को एक मुश्त 10000 की राशि सरकार दे रही है । 18 लाख आवास की स्वीकृति विष्णु देव साय सरकार ने की है ।

कार्यक्रम में उनके साथ जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन , जपं सीईओ राधेश्याम नायक उपाध्यक्ष जिपं अजय जवाहर नायक , सभापति सरिता मुरारी नायक , मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल व अधिवक्ता दीपक तिवारी शामिल हुए । जहां नागरिकों ने विभिन्न प्रकार की मांग व  शिकायत संबंधित आवेदन दिए । जिसमें पीएचई के आधे अधूरे निर्माण व उचित मूल्य दुकान की अव्यवस्था की शिकायत की गई हैं।


अन्य पोस्ट