सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 24 मई। जिला भाजपा कार्यालय में रानी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंती जिला स्तर पर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केशरबानी, जुगल केशरवानी अरुण यादव गुड्डू , अवधेश ठेठवार , निखिल केसरवानी के द्वारा जिला स्तरीय रानी अहिल्याबाई होल्कर का 300 वीं जन्म जयंती मनाई गई । श्री पांडेय ने कहा कि - अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई 1725, चौंडी गाँव, हैदराबाद अहिल्यानगर जिला, महाराष्ट्र, भारत में हुई । उनकी मृत्यु 13 अगस्त 1795, इंदौर, भारत में हुई । 1767 से 1795 तक मराठा संघ के एक भाग मालवा क्षेत्र की शासक थीं । वह उस युग में भारतीय राजनीति का नेतृत्व करने वाली कुछ महिलाओं में से एक हैं । सती प्रथा के खिलाफ शंखनाद करने वाली पहली महिला अहिल्याबाई रही , उन्होंने भारतीय भग्नावशेष मंदिरों को नव्य स्वरूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई।