सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर-एसपी ने किया उप जेल सारंगढ़ का औचक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 मई। उप जेल सारंगढ़ का कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय और डिप्टी कलेक्टर अशोक मार्बल ने औचक निरीक्षण किया। सभी ने आगंतुक रजिस्टर में अपना नाम दर्ज किया और रसोई, बैरक, वीसी कक्ष, भंडार आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी ने सभी बैरक के सभी बंदियों को बोले कि यदि कोई झगड़ा कर रहा है तो बताएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई बंदी झगड़ा करता है तो उसे दूसरे बैरक में भेजेंगे।
बंदियों के समय गुजारने और उनके जीवन में सुधार कार्य के उद्देश्य से बंदियों के लिए पुस्तक उपलब्ध कराने कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने डिप्टी कलेक्टर अशोक मार्बल को निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने सभी बंदियों से परेशानी की जानकारी ली। बंदियों ने बताया कि जेल के दो बोर में गर्मी के दिन में पानी नहीं आ रहा हैं, टैंकर में पानी की व्यवस्था है, जो कम है। इसलिए पानी की व्यवस्था कर दीजिए। एक बंदी ने कहा कि खुजली हो रहा है तो दवा की व्यवस्था करा दे। बुजुर्ग बंदी ने कहा कि मेरे बच्ची को राशि देने व्यवस्था करा दीजिए। झुमका गांव के युवा बंदी ने कोर्ट बदलने की अर्जी की। सरिया तहसील के एक बंदी ने कहा कि दूध और अंडा नहीं मिलता। कलेक्टर ने पानी और दवा की व्यवस्था, कोर्ट बदलने और चेक में हस्ताक्षर करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के निर्देश दिए। जेल के भंडार कक्ष में तेल, दाल, चावल, आटा, आलू, प्याज, बैगन और लौकी आदि भंडारित था। पुलिस अधीक्षक ने ड्रम को खोलकर चेक किया, जिसमें दाल मिला।