सारंगढ़-बिलाईगढ़

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर जोर
23-May-2025 2:24 PM
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर जोर

 इंजीनियरों को फील्ड में गुणवत्ता चेक करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 मई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले के निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के निविदा की स्थिति, प्रक्रियाधीन कार्यों की स्थिति, भू अर्जन, मरम्मत, आदि कार्यों का विस्तार से समीक्षा किया। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ और नहर के मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।

 

कलेक्टर ने सभी विभागों के इंजीनियरों को फील्ड में जाकर कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिए। 

अधिकारियों ने विभागीय प्रशासकीय स्वीकृति और भू अर्जन के संबंध में जानकारी दिए। कलेक्टर ने बिलाईगढ़ के जल संसाधन विभाग के एक प्रकरण में फाइल खोजने और फाइल नहीं मिलने पर अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के बड़े जलाशय केडार किंकारी और पुटका के जल भंडार की स्थिति का जानकारी लिए।

इस अवसर पर पी एल पैकरा कार्यपालन अभियंता, एसडीओ विग्नेश, जितेंद्र कुमार वर्मा, जे आर साहू, आराधना पटेल सहित इंजीनियर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट