सारंगढ़-बिलाईगढ़

नवरंगपुर सुशासन तिहार पर जिपं सदस्य ने सौंपा ज्ञापन
17-May-2025 10:06 PM
नवरंगपुर सुशासन तिहार पर जिपं सदस्य ने सौंपा ज्ञापन

सारंगढ़, 17 मई। नवरंगपुर सुशासन तिहार पर जिपं सदस्य बिनोद भारद्वाज ने ज्ञापन सौंपा।

जिपं सदस्य बिनोद भारद्वाज ने जिला प्रशासन द्वारा रेत उत्खनन की प्रक्रिया में पारदर्शीयता नहीं अपनाए जाने के विरुद्ध नवरंगपुर जिला स्तरीय सुशासन तिहार में ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन से जानकारी चाही है कि- जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में रेत उत्खनन के लिए किसी भी समाचार पत्र पर निविदा पत्र का प्रकाशन नहीं किया गया था । अपने मनचाहे ठेकेदार को उपकृत करने के लिए , प्रक्रिया पूरी किए बिना ठेका जारी कर दिया गया है।

डीडीसी बिनोद ने रेत उत्खनन की विभिन्न जानकारी जिला प्रशासन से उपलब्ध कराने की मांग की हैं , जिसमें रेत उत्खनन की निविदा किस दिनांक को जारी हुआ ? उक्त समाचार की प्रति ? उक्त निविदा परिपत्र कितने ठेकेदारों द्वारा लिया गया ? उक्त निविदा पत्र जिला पंचायत के किन - किन सदस्यों की उपस्थिति में खोली गई।


अन्य पोस्ट