सारंगढ़-बिलाईगढ़

नजूल नामांतरण संबंधित जिला पोर्टल में हुआ प्रकाशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 मई। भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष मनोज जायसवाल व नगर के नेतागण ने विगत दिनों सारंगढ़ राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा व सांसद राधेश्याम राठिया के आगमन पर सारंगढ़ नगर के प्रमुख समस्या सारंगढ़ शहर क्षेत्र में नजूल नामांतरण पर लगभग आठ- दस साल से लगी रोक को हटाने, जमीन खरीदी पर रजिस्ट्री इत्यादि समस्यों को लेकर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर मंत्री, सांसद जी ने जल्द ही नजूल नामांतरण समस्याओं से निराकरण की बात कही थी।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार नजूल नामांतरण संबंधित कार्य हेतु जिला पोर्टल ह्यड्डह्म्ड्डठ्ठद्दड्डह्म्द्ध.ड्ढद्बद्यड्डद्बद्दड्डह्म्द्ध.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ में *दावा आपत्ती सूचना (नजूल) का 14 मई को प्रकाशन कर दिया गया है। उक्त लिंक में सारंगढ़ नगर के मोहल्ला, नाम, खसरा नंबर इत्यादि संबंधी जानकारी दिया गया है और इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार दावा आपत्ती के लिए एक महीने का समय भी दिया गया है।
नगर वासियों से आग्रह है कि नजूल नामांतरण का लाभ उठाएं और अधिक जानकारी के लिए राजस्व विभाग सारंगढ़ में मिल जाएगी। नगर में नजूल नामांतरण कार्य प्रारंभ होने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल व वरिष्ठ नेतागण ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा व सांसद राधेश्याम राठिया को धन्यवाद दिया।