सारंगढ़-बिलाईगढ़

वन नेशन वन इलेक्शन पर बैठक
16-May-2025 9:44 PM
वन नेशन वन इलेक्शन पर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 मई। खैरझिटी में चौहान समाज द्वारा आयोजित वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने की, वहीं अतिथि के रूप में जगन्नाथ पाणिग्रही के साथ अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे ।

विजय अग्रवाल ने कहा कि - एक राष्ट्र एक चुनाव से सरकार के कामकाज आसान हो जाएंगे। चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है जिससे विकास परियोजनाओं में अनावश्यक देरी होने के कारण विकास कार्यों की गति पर विराम सा लग जाता है। फलस्वरूप विकास कार्य निश्चित समयावधि में पूरा नहीं हो पाता है ।

जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि - एक राष्ट्र एक चुनाव देश में लागू होती है तो सरकार नीति निर्माण और विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने ज्यादा ध्यान दे पाएगी। एक बार एक साथ चुनाव कराने से आर्थिक संसाधनों की बचत होगी, जिससे विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी। वन नेशन वन इलेक्शन राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। एक राष्ट्र एक चुनाव आज की आवश्यकता है। इससे न केवल होने वाली आर्थिक व्यय से बचा जा सकता है अपितु राष्ट्र के विकास को नई दिशा और गति मिल सकती है । 

श्री पाणिग्रही ने कहा कि - वन नेशन वन इलेक्शन की कल्पना समसामयिक है। इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था को संजीवीनी मिलेगी अपितु विकास के नए नए आयामों को गढऩे का अवसर मिलेगा।

मंच को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया ।


अन्य पोस्ट