सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 15 मई। सुशासन तिहार में सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत नौरंगपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अतिथियों के माध्यम से 2 गोद भराई, 2 अन्नप्राशन, 2 बालिकाओं का जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
अतिथियों के द्वारा पांच जॉब कार्ड, 8 राशन कार्ड, 2 बीपी. सुगर किट, 4 वय वंदन आयुष्मान कार्ड, पोषण आहार किट उद्यान विभाग से 15 पौधो का वितरण, 10 आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र 4 पेंशन प्रमाण पत्र, 2 किसान किताब का वितरण हित ग्राहियों को किया गया। स्वा. विभाग की ओर से 376 ग्रामीणों का और आयुष विभाग की ओर से 124 लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस शिविर में कुल 255 हितग्राहियों का मांग और शिकायत से जुड़े आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 212 निराकृत किया गया शेष 43 आवेदन को उचित माध्यम से निराकरण के लिए विभागवार भेजा गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डे ने कहा कि सुशासन तिहार के द्वारा सरकार सभी के द्वार तक पहुंच कर समस्या का समाधान कर रही है । ग्राम पंचायत स्तर पर संवाद से समाधान तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिपं उपाध्यक्ष अजय नायक के द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए कहा गया कि विष्णुदेव सुशासन की सरकार काम करने वाली सरकार है, जहां पर समस्या का तुरंत समाधान होता है।
शिविर में अतिथि के रूप में हरिहर जायसवाल, विनोद भारद्वाज, अंजू ऋषिकेश पटेल, सुशीला साहू, श्यामा पटेल सरंपच नौरंगपुर, अजेश अग्रवाल, जगन्नाथ केशरवानी भुवन मिश्रा, मनोज जायसवाल, अरूण गुड्डू सहित डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, विभागीय अधिकारी, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं राधेश्याम नायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।—--


