सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कड़े और बड़े फैसले ले सकते है। उनके लिए राष्ट्र प्रथम है। राष्ट्र का विकास और नागरिकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विगत दिवस पाकिस्तान ने जो नापाक हरकत किया है उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश की अस्मिता और राष्ट्रीयता के प्रतीक है। जिसने भी हमारी माताओं और बहनों की मांग से सिंदूर मिटाया है। मोदी जी उसे दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे। उक्त बातें जिपंध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकतों की मुंह तोड़ जवाब हमारे जाबांज सेना वीरता और बहादुरी के साथ दे रहे है। देश और नागरिकों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें हमारे प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। देश के एक एक नागरिकों को आतंक वाद के खिलाफ लडऩे में प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ अपनी भूमिका सुनिश्चित करने होंगे । उन्होंने कहा कि देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में हम सबको आपसी मतभेद भुलाकर राष्ट्र की अस्मिता और सुरक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ लडऩे में सहभागिता सुनिश्चित करना होगा।