सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ सालर, 11 मई। गोमर्डा अभ्यारण्य में पिछले कुछ दिनों से हाथियों के प्रवेश से अभ्यारण्य के अंदर आने वाले गांव के निवासी परेशान है 25 से 30 हाथियों का दल एक साथ पूरे अभ्यारण्य में भ्रमण कर रहा है जिससे कई लोगों की खेतों में भी चल रही है जिससे पका हुआ फसल बर्बाद हो जा रही है। ग्राम सरायपाली, गांधराचूआ, में कई एकड़ के फसलों को नुकसान पहुंचा चुकी है साथ अभ्यारण्य के अंदर रहने वाले गांव रामटेक, दमदरहा, टमटोरा, कलगीडिपा, घठोरा, खम्हारपाली, लुढक़ा, नवापाली, सरियादरहा, भालूकोना के लोग भी दहशत में जीवन जी रहे है क्योंकि पिछले कई माह से हाथी यही रुके हुए है
रात होते ही विद्युत सप्लाई बंद
अभ्यारण्य के अंदर हाथियों के मूवमेंट पता चलते ही वन विभाग विद्युत सप्लाई को बंद करवा देता है ताकि करेंट से वन्य प्राणियों को नुकसान न हो मगर इस भीषण गर्मी में रात भर विद्युत आपूर्ति बंद रहती है तो लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही गर्मी में हाथियों के दहशत के कारण बाहर में भी नहीं सो पा रहे है
शादी घरों में परेशानी बढ़ गई है
अभ्यारण्य के अंदर आने वाले गांव कनकबिरा रामटेक दमदरहा टमटोरा कलगीडिपा घठोरा खम्हारपाली लुढक़ा नवापाली सरियादरहा भालूकोना में शादी के इस सीजन में अगर रात भर विद्युत आपूर्ति बंद रहती है तो उस घर वालों का परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है इतने मेहमानों को इस भीषण गर्मी में बिना कूलर पंखे के रखना पड़े कितनी बड़ी सजा है।