सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 मई। शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के भूगोल विभाग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को शोध की मूल अवधारणाओं, वैज्ञानिक पद्धतियों तथा शोध लेखन की तकनीकी जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. अमित टंडन, भूगोल विभाग, संत गुरु घासीदास शासकीय पीजी महाविद्यालय, कुरूद (जिला-धमतरी) आमंत्रित किए गए थे।
प्रो. टंडन ने शोध प्रक्रिया की चरणबद्ध समझ, शोध समस्या का चयन, परिकल्पना निर्माण, डेटा संग्रहण की विधियां (प्राथमिक एवं द्वितीयक स्रोत), सैंपलिंग, विश्लेषण और रिपोर्ट लेखन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों को सरल एवं प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने अनुसंधान में नैतिकता और नवीन तकनीकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञ द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। इस शैक्षणिक आयोजन से छात्रों को न केवल शोध के प्रति रुचि उत्पन्न हुई बल्कि उनके भविष्य के अध्ययन व प्रोजेक्ट कार्य के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज साहू की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिनके निर्देशन में यह कार्यशाला आयोजित की गई। साथ ही जनभागीदारी शिक्षक श्री नरेंद्र राकेश ने भी कार्यशाला की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।