सारंगढ़-बिलाईगढ़

रजिस्ट्री प्रक्रिया में नवाचार तारीफें काबिल-संतोषी
09-May-2025 7:14 PM
रजिस्ट्री प्रक्रिया में नवाचार तारीफें काबिल-संतोषी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 मई। जिपं सदस्य व सभापति संतोषी अरविंद खटकर ने छग सरकार द्वारा संपत्ति पंजीयन की प्रक्रिया में 10 महत्वपूर्ण नवाचार करने पर खुशी व्यक्त की है।

खटकर ने कहा है कि राजस्व सेवाओं को सरल, पारदर्शी तथा डिजिटल बनाने की दिशा में लिए गए निर्णय से अब किसानों सहित छग के नागरिकों को बड़ी राहत मिली हैं ।

उन्होंने कहा कि राजस्व सेवाओं को सरल, पारदर्शी, डिजिटल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब संपत्ति की रजिस्ट्री के साथ -साथ नामांतरण की प्रक्रिया भी तत्काल पूरी हो रही है। अब नामांतरण प्रक्रिया तथा तहसील कार्यालय एवं राजस्व अधिकारियों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।

छग सरकार द्वारा 10 सुविधाए दी जा रही है जिसमें आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड सुविधा, भार मुक्त प्रमाण पत्र, एकीकृत कैशलेस भुगतान प्रणाली, व्हाट्सएप मैसेज सेवा, डिजिलॉकर सुविधा, ऑटो डीड जेनरेशन, डीजी डॉक्यूमेंट सेवा, घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा एवं स्वत: नामांतरण इन सभी नवाचारी प्रयोग से जमीन की फर्जी खरीदी बिक्री और धोखाधड़ी पर रोक लग जाएगी साथ ही साथ पारिवारिक दान, हक त्याग और बंटवारे पर पंजीयन शुल्क केवल 500 कर दिया गया है। श्रीमती संतोषी खटकर ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।


अन्य पोस्ट