सारंगढ़-बिलाईगढ़

गैस लीक से लगी आग विधायक कविता ने पहुंचकर लिया जायजा
09-May-2025 4:36 PM
गैस लीक से लगी आग  विधायक कविता ने पहुंचकर लिया जायजा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 मई। विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोविंदवन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भूनेश्वर प्रसाद साहू के घर में गैस लिकेज के कारण अचानक आग लग गई। इस हृदयविदारक घटना में घर में रखा आवश्यक राशन, घरेलू सामग्री और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत और चिंता का माहौल निर्मित हो गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की  संवेदनशील विधायक  कविता प्राण लहरें  ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीडि़त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

विधायक ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार बिलाईगढ़, थाना प्रभारी बिलाईगढ़ और अन्य संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित राहत और मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीडि़त परिवार को शीघ्र ही शासन की ओर से हरसंभव मदद दी जाए ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें।


अन्य पोस्ट