सारंगढ़-बिलाईगढ़

केंद्रीकृत परीक्षा परिणाम: सारंगढ़-बिलाईगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन
06-May-2025 4:20 PM
केंद्रीकृत परीक्षा परिणाम:  सारंगढ़-बिलाईगढ़  का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 मई।  शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों का केंद्रीकृत परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें जिले का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है।  कक्षा 5वीं में कुल 9183 पंजीकृत छात्रों में से 8837 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।  इनमें से 8187 छात्र सफल घोषित हुए, जिससे उत्तीर्णता दर 92.64 फीसदी रही। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 7555 रही, जो जिले के शिक्षा स्तर में सुधार को दर्शाता है।  इसी प्रकार कक्षा 8वीं में 9193 में से 8805 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें 7935 विद्यार्थी सफल रहे। उत्तीर्ण प्रतिशत 90.12 फीसदी दर्ज किया गया, जिसमें से 6890 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।


अन्य पोस्ट