सारंगढ़-बिलाईगढ़

जपं अध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई समस्याएं, अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई की मांग
05-May-2025 8:54 PM
जपं अध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई समस्याएं, अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 मई। जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता राजीव सिंह ने कलेक्टर से सौजन्य मुलाक़ात की।

जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर डॉ. कन्नौजे से सारंगढ़ जनपद क्षेत्र अंतर्गत व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया एवं सडक़ों का मरम्मतीकरण, सारंगढ़ नगर , ग्रामीण का सुनियोजित विकास उनके मार्गदर्शन में कराने का विश्वास जताया एवं ग्रामीण विकास हेतु उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया।

 तिमरलगा बेरियर में शासकीय धर्मकांटा लगाकर गौण खनिज का अनुचित परिवहन पर लगाम लगाने की मांग की एवं  कटगपाली ,सरिया,बरमकेला में खनिज जाँच चौकी खोलने की माँग की। जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही।


अन्य पोस्ट