सारंगढ़-बिलाईगढ़

आंधी-तूफान, मुआवजा के लिए ज्ञापन
05-May-2025 8:50 PM
आंधी-तूफान, मुआवजा के लिए ज्ञापन

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 मई। सारंगढ़ जनपद पंचायत सभापति मुकेश साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए आंधी-तूफान के चलते जनहानि एवं धन हानि से पीडि़त परिवार को सहायता राशि प्रशासनिक आपदा प्रबंधन मुआवजा के लिए जिला के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज एवं अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम राजस्व प्रखर चंद्रवंशी को ज्ञापन सौपा है। साथ ही मुकेश साहू ने अपने निर्वाचित क्षेत्र में विशेष रूप से परसदा बड़े, टांडीपार, पीकरी, डोमाडीह (ब), खजरी, बरभाठा (अ) कलमी, परसापाली आदि क्षेत्रों के लिए राहत राशि का प्रधान हेतु ज्ञापन दिया है। जनपद पंचायत सभापति सारंगढ़ के मुकेश साहू के द्वारा दिए हुए ज्ञापन पर जिला के कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौज एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीम प्रखर चंद्रवंशी ने इस विषय को संज्ञान में देखते हुए त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट