सारंगढ़-बिलाईगढ़

सशिमं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
05-May-2025 3:36 PM
सशिमं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 मई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की केंद्रीकृत पूर्व माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2025 की परिणाम घोषित हो गई है । कोसीर मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल की  परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट आया है । स्कूल के भैया बहन परिणाम से संतुष्ट दिखे ।

वैभव लहरे ने अपने  सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कोसीर में कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान 83.83 प्रतिशत प्राप्त कर उत्तीर्ण कर लिया है । वैभव ने कहा मेरी अक्षर में सुधार की मुझे जरूरत है राइटिंग में सफाई होता तो और अंक आता । सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आठवीं में 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखे थे परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आया । भैया बहनों का सबसे ऊपर 88 प्रतिशत और नीचे 60 प्रतिशत पहुंचा है ।

कक्षा में प्रथम पंक्ति पर  अभिषेक  मनहर , वंदिता राव ,88 प्रतिशत वहीं भीगी जांगड़े ,रत्नेश सोनी ,जानसन  बनज 87 प्रतिशत और इशिका राव ,रुचि रत्नाकर 86 प्रतिशत ,भूपेंद्र ,ललित जांगड़े ,प्रियंका राव 85 प्रतिशत ,आरुषि ,दुर्गेश ,84 प्रतिशत वहीं कहा में कुशल  रहे भैया वैभव लहरे ,मयंक लहरे सानिया 83 प्रतिशत से  अपना नाम दर्ज किए ।

प्राचार्य बेदराम रत्नाकर ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जाहिर किया । वही वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर विद्यार्थियों को बधाई दी है।


अन्य पोस्ट