सारंगढ़-बिलाईगढ़

जैनब इरफ़ान-नाजऩीन अव्वल
05-May-2025 3:35 PM
 जैनब इरफ़ान-नाजऩीन अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 मई। पान पानी पैलगी की संस्कार नगरी  सारंगढ़ की सीपीएम, स्कूल कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे  विद्यार्थियों ने सारंगढ़ की मान बढ़ाया। केंद्रीयकृत परीक्षा कक्षा पांचवीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दी गई है।

सीपीएम  स्कूल में पढ़ रहे नन्हे बच्चों ने स्कूल और अपने परिवार के नाम को रोशन किया । 29 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। स्कूल का परिणाम सराहनीय के साथ साथ प्रशंसनीय आया है।

वरिष्ठ पत्रकार ओंकार  केशरवानी ने नन्हे विद्यार्थियों को बधाई दी है। ज़ैनब इरफ़ान 95  प्रतिशत, नाजऩीन अली 95 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में अव्वल आकर स्कूल का नाम रोशन किए , वहीं  निश्चय केशरवानी को 91 .5 प्रतिशत  अंक मिल। भास्कर ,काजल ,नयन ,निक्की , सगुन ,संगीता सभी विद्यार्थियों ने मान रखा ।


अन्य पोस्ट