सारंगढ़-बिलाईगढ़

परशुराम जयंती पर निकली शोभायात्रा
02-May-2025 9:56 PM
 परशुराम जयंती पर निकली शोभायात्रा

सारंगढ़- बिलाईगढ़, 2 मई। सारंगढ़ ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़े मठ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर भ्रमण करती रही। शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयघोषों के बीच पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना था। शोभायात्रा के बाद धार्मिक आयोजन और भंडारे का भी आयोजन किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने परशुराम के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट