सारंगढ़-बिलाईगढ़

दीगर राज्यों से आए व्यक्तियों व संदिग्धों की जांच
02-May-2025 8:27 PM
दीगर राज्यों से आए व्यक्तियों व संदिग्धों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 मई। पुलिस ने थाना सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दीगर राज्यों से आए व्यक्तियों एवं संदिग्धों की सघन चेकिंग की। साथ ही किरायदारों की तस्दीकी कराने हेतु मकान मालिकों को निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय , अति. पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा थाना सारंगढ़ अंतर्गत अवैध रूप से रह रहे लोगों की चेकिंग हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के द्वारा टीम तैयार कर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लोगों की सघन जांच की गई।

टीम ने कमला नगर, चौहानपारा के पठार में रहने वाले लोगो, मुसाफिर, फेरी वालों को उनका आधार कार्ड लेकर चेक किया गया तथा उनका फिंगरप्रिंट भी लिया गया और किराए पर दिए गए मकान मालिकों को भी हिदायत दी गई कि बाहर से आए लोगों को किराए पर मकान देते समय थाना द्वारा प्रदाय किए गए प्रोफार्मा  को भरकर थाना में जमा करें ताकि उक्त किराएदारों की थाना स्तर पर तस्दीक की जा सके और थाना क्षेत्र अंतर्गत कोई  अप्रिय घटना घटित न हो सके।


अन्य पोस्ट