सारंगढ़-बिलाईगढ़

सडक़ हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
29-Apr-2025 5:36 PM
सडक़ हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 अप्रैल। जिले के बरमकेला के मुख्य चौराहे के समीप राईसमिल के पास ओवर स्पीड ट्रक की चपेट में आने सर करनपाली निवासी युवक की मौत हो गई। मौत के बाद शहरवासी आक्रोशित हैै। गुस्साये नगरवासियों ने सुभाष चौक पर चक्काजाम कर अपनी नाराजगी दर्ज करायी है। शासन-प्रशासन को ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की जरूरत, बरमकेला में बायपास रोड की मांग है की गई। पुलिस मौके  वारदात पर तत्काल पहुंच त्वरित कार्रवाई में जुट गई है।

शराब भट्टी दे रहा अनहोनी घटना को निमंत्रण

बरमकेला से सरिया रोड जहां शराब भ_ी है वहां सभ्य महिलाएं राह गुजरने से भी डरने लगी है, सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े वाहन और शराब के नशे में तेज वाहन चलाते मदिराप्रेमी खुद के साथ निर्दोषों के लिए यमराज साबित हो रहे है, जिस पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेनी चाहिए अन्यथा बरमकेला में ऐसी घटना आये दिन घटित होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।


अन्य पोस्ट