सारंगढ़-बिलाईगढ़

शराब बेचते पकड़े गए तो होगी कार्रवाई- राठिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ कोसीर, 28 अप्रैल। गांव के सरपंच-पंच और सक्रिय महिलाएं तथा महिला समूह की महिलाओं एवं गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव को नशा मुक्त रखने जागरूकता रैली निकाली गई। गांव के अंबेडकर चौक से होते हुए गांव के सभी प्रमुख मुहल्ले में पहुंचकर जागरूकता का संदेश दिए, वही कोसीर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी एनएल राठिया से मुलाकात करते हुए गांव में चल रहे महुआ शराब और गांव के अंदर अंग्रेजी, हिंदी शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करने की मांग रखे ।
कोसीर पुलिस द्वारा इन दिनों अपने थाना क्षेत्र के गांवों में चलित थाना लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है पिछले दिनों बरदुला गांव और मचलाडीह में जागरूकता अभियान चलाया गया और जागरूक किया गया ।
गंदा है पर धंधा है गांव-गांव में कच्छी महुआ का शराब का प्रचलन बढ़ गया है जिससे पूरे अंचल में यह धंधा फल फूल रहा है और लोग महुआ शराब का आनंद ले रहे हैं वहीं शराब को लोग पीकर झगड़े और बीमार पड़ रहे हैं जिसका असर सामाज और परिवार में सीधा असर करता है। पुलिस विभाग और आबकारी विभाग लगातार अंचल में कार्यवाही कर रहे हैं जो किसी से छिपा नहीं है वही लोग इस धंधे में जेल दाखिल के बाद भी यह धंधा नहीं छोड़ रहे हैं यह एक सामाजिक बुराई है जो नई पीढ़ी के लिए एक अभिशाप ही।
गांव की महिलाओं ने महुआ शराब को बंद कराने बेच रहे लोगों पर कार्यवाही करने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किए। वहीं कोसीर थाना प्रभारी से मिल कर पूर्ण शराब बंदी की मांग रखे और कार्यवाही करने को कहे जिस पर थाना प्रभारी ने रैली में पहुंचे महिलाओं को विश्वास दिलाए जो पकड़ में आयेगा उस पर कार्यवाही हम करेंगे बस हमें आप गुप्त जानकारी दें हम कार्यवाही करेंगे ।
कोसीर गांव में यह महुआ शराब बंदी को लेकर पहला रैली था आने वाले समय में इस रैली का क्या प्रभाव होता है यह बात गर्भ में है। क्या गलियों में बेचने वाले इस धंधा को बंद कर देंगे या वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होगी। महिलाओं में गांव में शराब बंदी को लेकर उत्साह दिखा। रैली में गांव के सरपंच सुमन राजेंद्र राव, उप सरपंच प्रतिनिधि अधिवक्ता पोलेश्वर बनज गांव के पंचगण गांव के गणमान्य जन महिला समूह की महिलाएं और सक्रिय महिलाएं पुलिस बल भी उपस्थित रहे ।