सारंगढ़-बिलाईगढ़

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता-कलेक्टर
27-Apr-2025 7:20 PM
शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता-कलेक्टर

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 अप्रैल। नव पदस्थ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले के पत्रकारों से पहली बार औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने जिले के समग्र विकास, प्रशासनिक प्राथमिकताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। पत्रकारों ने भी जिले की समस्याओं और आवश्यकताओं को साझा किया।

 जिस पर कलेक्टर ने सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आश्वासन दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल एवं कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने मीडिया से पारदर्शिता बनाए रखने और रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई। यह संवाद जिला प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट