सारंगढ़-बिलाईगढ़

मनमानी विद्युत कटौती-लो वोल्टेज, युवक कांग्रेस ने बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम
24-Apr-2025 9:03 PM
मनमानी विद्युत कटौती-लो वोल्टेज, युवक कांग्रेस ने बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अप्रैल। सारंगढ़ अंचल के गांवों एवं शहरों में अनावश्यक बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिवस के अंदर अगर मनमानी विद्युत कटौती और समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस  आंदोलन के लिए  बाध्य होगी।

जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने बताया कि गर्मी से पूर्व ही विद्युत विभाग ने मेन्टेनेन्स के नाम पर समय समय में विद्युत सप्लाई रोकी थी लेकिन यह समस्या आये दिन हो रही है। बिजली विभाग के इंजीनियर कार्रवाई नहीं किये तो युवक कांग्रेस आंदोलन करने बाध्य होगी। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा एवं युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के साथियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट