सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़ , 22 अप्रैल। जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि शा. योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत हो।
अध्यक्ष संजय पांडेय ने जिपं के सभाकक्ष में जिपं की सामान्य सभा , सामान्य प्रशासन समिति की आयोजित बैठक में कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में सुनिश्चित करें । जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ सभी लोगो को मिले , इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण आपसी समन्वय और सहयोग से काम करेंगे । समाज के अंतिम छोर मे बसे व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोडऩे हर संभव प्रयास करें । योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जिपं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है , इसके लिए इस दिशा में सब मिलकर पुरजोर कोशिश करेंगे।
जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि - अधिकारीगण जिपं की बैठक में सभी आवश्यक जानकारी लेकर आए और जिपं के पटल पर दी गई वें सभी जानकारी जमीनी स्तर हकीकत बयान करें। उन्होंने वन , कृषि, पीएचई , मछली पालन , पशुपालन , खाद्य , सहकारी समिति बैंक , महिला एवम् बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ साथ सर्व विभाग अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने अपनी - अपनी भूमिका सुनिश्चित करने और आम आदमी के सर्वांगीण विकास के लिए मिल जुलकर कार्य करने निर्देशित किये।
इस प्रथम बैठक में जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपा. अजय जवाहर नायक, सीईओ इंद्रजीत बर्मन, जिपं के सभी सदस्यगण , जिला स्तर के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।