सारंगढ़-बिलाईगढ़

दुल्हे की गाड़ी ने कार को ठोका, गंभीर
22-Apr-2025 5:01 PM
दुल्हे की गाड़ी ने कार  को ठोका, गंभीर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अप्रैल। सारंगढ़ से कोसीर जाने वाले रास्ता में ग्राम डौकीजोर उदयपुर के पास दो कार में टक्कर हो गई । मौके से चालक फरार हो गया,  वहीं आर्टिगा वाहन के चालक को गंभीर चोट आई है 

बताया जा रहा है कि  दूल्हे की  गाड़ी ने  कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी और मौके से चालक फरार हो गया । वहीं आर्टिगा वाहन के चालक को गंभीर चोट आई है जिसे स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाज़ुक देखते हुए उसे रायगढ़ रिफर कर दिया गया, वहीं घायल खुडूभांठा निवासी दिवाकर अनंत बताया जा रहा है । 
वाहन चालक फरार है । गाड़ी में श्याम सरकार लिखा है। मौके पर कोसीर पुलिस पहुंच चुकी है और घटना की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट