सारंगढ़-बिलाईगढ़

गौ हत्या के 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
19-Apr-2025 3:02 PM
गौ हत्या के 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा गौ हत्या पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर जिले के सयुंक्त टीम द्वारा गौ हत्या के आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छिन्द डीपरापारा मे कुछ लोग गौ  हत्या कर मांस बेचने के लिए रखे हुए है सूचना तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम छिन्द डिपरापारा अंतराम के खेत पहुचकर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण राजू मिरी 26 वर्ष, अर्जुन मिरी 35 वर्ष,  सुखरू मिरी 58 वर्ष, सुकचैन मिरी 27 वर्ष, राधिका मिरी साकिनान छिन्द डीपरापारा थाना सांरगढ जो पुलिस को देखकर भाग रहे थे जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से गौ मांस जब्त किया। आरोपीगण गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट