सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सचिव से मिले जिपं अध्यक्ष
18-Apr-2025 4:53 PM
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सचिव से मिले जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अप्रैल।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से राजधानी में मिलकर सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपे व उनसे चर्चा की जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ को जिला अस्पताल का दर्जा देते हुए उन्नीकरण किए जाने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति किए जाने तथा सोनोग्राफी मशीन के ऑपरेटर लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति किए जाने, ब्लड डोनेट हेतु संबंधित उपकरण जल्द प्रदाय करने तथा रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र किए जाने हेतु ज्ञापन सौपा।

सब्सीट्यूट  के समक्ष स्वास्थ्य संचालक प्रियंका शुक्ला से भी चर्चा की ओर अपनी बात रखी जहां स्वास्थ्य सचिव से मिलकर आग्रह किया कि सारंगढ़ एक अनुसूचित जाति पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र है जहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी लंबे समय से व्याप्त है, जिसे शीघ्र निराकरण किया जाए, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने श्री पांडेय को आश्वासन दिया कि शीघ्र मै दौरे पर सारंगढ़ जिला मुख्यालय आऊंगा तथा आपके आग्रह पर शीघ्र कार्यवाही किया जाएगा। संजय पांडेय के साथ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष  अजेश अग्रवाल व अधिवक्ता  दीपक तिवारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट