सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 अप्रैल। 14 अप्रैल को शाम 5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में जीवनदीप समिति की प्रथम साधारण सभा की बैठक विधायक उत्तरी जांगड़े अध्यक्ष, जनपद पंचायत ममता सिंह ठाकुर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ सोनी अजय बंजारे, अनुविभागीय अधिकारी (रा ) अनिकेत साहू , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ आर निराला ,बीएमओ डॉ सिदार, बीपीएम इजारदार तथा जीवन दीप समिति के मनोनीत सदस्य अनुपमा केसरवानी, निर्मला जयसवाल, जगन्नाथ केसरवानी, रवि तिवारी, सतीश यादव एवं विभागीय सदस्य सीएमओ सारंगढ़, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचई ,बीईओ,जनपद पंचायत के अधिकारी सारंगढ़ उपस्थित रहे।
इस प्रथम जीवनदीप समिति के बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में सभी सदस्ययों का गुलदस्ता से स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक में एन एल इजारदार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सुविधा की विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी गई, साथ ही अस्पताल को दान देने वाले दानदाताओं के बारे में बताया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अनुपमा केशरवानी ने अस्पताल से जुड़े हुए और मरीजों की बेहतर इलाज करने के लिए कई प्रश्न किये और उसमें जितना अच्छा हो सके सुधार करने की सलाह दी,तो वही रवि तिवारी ने भी अस्पताल में मरीजों व उनके साथ रहने वाले अटेंडर और स्टॉफ के लिए अस्पताल प्रबंधन को सभी टायलेट में हर रोज साफ सफाई के साथ हैंडवास रखने की सलाह दी। सतीश यादव ने मरीजों की कैंटीन में साफ भोजन व मरीजों की देखभाल के साथ अस्पताल में जनरेटर रखने की सलाह दिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केशरवानी ने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े हर वर्ष की आय-व्यय की जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण सलाह उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन को दिया गया। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आज के इस प्रथम बैठक में कुल 19 एजेंडा रखा गया था जिस पर खुलकर चर्चा किया गया।
जिसमें बैठक में मरीजों की अवश्यकता अनुसार सेवाए प्रदान करने एवं विविध प्रकार के निर्माण कार्य, ओपीडी प्रतीक्षा कक्ष निर्माण ,कैंटीन ,अस्पताल में सफाई कार्य तथा अवश्यकतानुसार निविदा करने की चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न सेवाओं का शुल्क निर्धारण आदि विषयों पर सहमति दी गई।
सभी नये सदस्यों के द्वारा अस्पताल में कैंसर बिमारी के उपचार ,स्टाफ की भर्ती विशेष चिकित्सक आदि की मांग पर चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों द्वारा अस्पताल के सभी वार्डो का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान वार्डो की साफ सफाई एवं मरोजो को दी जाने वाली सुविधा की तारीफ की गई।
बैठक के अंत में सारंगढ़ बीएमओ डॉ सिदार के द्वारा सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे,सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे और सारंगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता राजू ठाकुर से सारंगढ़ सामुदायिक बैठक सभागार भवन में लगाने हेतु 3 नग एसी की मांग रखा गया जिसे विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष के द्वारा उक्त मांग को जल्द पूरी करने की बात कही गई।