सारंगढ़-बिलाईगढ़
दो प्रकरण में 22 लीटर महुआ शराब जब्त
16-Apr-2025 10:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने थाना, चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक वस्तु गांजा में संलिप्त व्यक्ति के उपर कड़ी कार्यवाही कर ने निर्देशित किया ।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम साल्कोना बांजीपाली मार्ग पर आरोपी देवानंद चौहान साकिन साल्हेओना थाना सरिया जिला सारंगढ़ के कब्जे से 15 लीटर हाथ भठ्ठी करीब का बनी महुआ शराब कीमत करीब 3 हजार एवं आरोपी राज सहिस साकिन सरिया वार्ड क0 09 थाना सरिया जिला सारंगढ़ के कब्जा से 7 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 1400 रु0 को जब्त कर कर मामला विवेचना में लिया गया। आरोपियों को दिनांक 14 अप्रैल 25 को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे