सारंगढ़-बिलाईगढ़

पानी की तलाश में भटकता गांव पहुंचा सांभर, ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाया
14-Apr-2025 7:06 PM
पानी की तलाश में भटकता गांव पहुंचा सांभर, ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 अप्रैल। जिले के गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र से एक सांभर पानी की तलाश में भटकता हुआ चांटीपाली गांव के रहवासी इलाके तक पहुंच गया। प्यास से बेहाल यह वन्य जीव जब गांव में आया, तो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि गांव के जागरूक युवाओं ने साम्हर को कुत्तों से बचाया।

इसके बाद उन्होंने तत्काल बरमकेला वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद साम्हर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग और उसके कर्मचारी महज औपचारिकता निभा रहे हैं। वन क्षेत्र में जल व्यवस्था, चारा व सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यदि समय रहते उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में ऐसे हादसे और भी बढ़ सकते हैं।

 अंबेडकर को किया नमन

बलौदाबाजार, 14 अप्रैल। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता व पूर्व कृषक  कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।


अन्य पोस्ट