सारंगढ़-बिलाईगढ़

बरमकेला में दिखा हाथी
12-Apr-2025 3:18 PM
बरमकेला में दिखा हाथी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अप्रैल। बरमकेला वन क्षेत्र में एक दंतेल हाथी इन दिनों अकेले जंगल में घूम रहा है। आमतौर पर झुंड में रहने वाले हाथी का इस तरह अकेले घूमना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा मुनादी कर लोगों को सतर्क किया गया है। खासकर रात्रि समय में घर से बाहर न निकलने और जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।

 

हाथी इन दिनों विभाग द्वारा बनाए गए जंगल के टंका (जलाशय) में पानी का आनंद लेते देखा गया है। वह पानी में खूब मस्ती कर रहा है और अभी तक किसी तरह की आक्रामकता नहीं दिखाई है।

 वन विभाग के अधिकारी लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। विभाग का कहना है कि हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।


अन्य पोस्ट