सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 अप्रैल। विगत दिनों कोसीर के चंद्रा परिवार के निवास में आगजनी की घटना होने की खबर मिलते ही चंद्रदेव राय पूर्व संसदीय सचिव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के साथ कांग्रेस के नेताओं ने आज कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा के परिवारजन से मुलाकात की कुशलक्षेप पूछा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोसीर के अध्यक्ष सुनीता विष्णु चन्द्रा एवं जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा के निवास में विगत दिनों आगजनी होने से घर पूरी तरह जल गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के साथ कांग्रेस नेता उनके निवास पहुंचकर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की तथा आगजनी से क्षतिग्रस्त हुए मकान को देखा संबंधित परिवार जनों से मिलकर हाल चाल जाना।
पूर्व संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने कहां कि यह बड़ी घटना है वह तो ईश्वर की कृपा रही की किसी की जान जोखिम की घटना नही हुई वही शासन - प्रशासन से माँग की शीघ्रातिशीघ्र भारी आर्थिक नुकसान हुई है। जिसकी क्षति पूर्ति पीडि़त परिवार को उपलब्ध कराये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने चंद्रा परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्ति की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि द्वय घनश्याम मनहर सूरज तिवारी कांग्रेस नेताओं के साथ मीडिया के साथियों ने भी चंद्रा परिवार से मुलाकात की। परिवार जनों से मेल मुलाकात के बाद उनके पूर्वजों द्वारा निर्मित लक्ष्मी नारायण भगवान जगन्नाथ स्वामी की मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चना किये ।
इस अवसर में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष तारा देवांगन, वरिष्ठ नेता गण प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि द्वय सूरज तिवारी, घनश्याम मनहर गोल्डी नायक , रामनाथ सिदार उपा नपा, पंकज चंद्रा, राम किशोर दुबे पत्रकार, परमानंद साहू, नीतीश बंजारे, गोलू ठाकुर, रवि गुप्ता लंबोदर चंद्र कुलदीप खूंटे सहित कांग्रेस जन शामिल रहे।