सारंगढ़-बिलाईगढ़

सहकारी समिति जशपुर कछार में छोटेलाल को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त करने सौंपा ज्ञापन
10-Apr-2025 9:38 AM
सहकारी समिति जशपुर कछार में छोटेलाल को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त करने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अप्रैल। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय के जशपुर कछार में सेवा सरकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी करने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

भूषण लाल चन्द्रा का निधन हो जाने से सेवा सहकारी समिति मयों. जशपुर में प्राधिकृत अधिकारी का पद रिक्त है। जिला अध्यक्ष भा.ज.पा जिला अध्यक्ष ज्योतिलाल पटेल  ने  छोटेलाल चन्द्रा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त करने के लिये प्रस्ताव  विभागीय मंत्री  केदार कश्यप को प्रेषित किया है एवं जिला अध्यक्ष  ज्योति पटेल  एवं पूर्व जिला अध्यक्ष  सुभाष जलान  के द्वारा मौखिक निवेदन भी किया गया है। किन्तु आज पर्यन्त तक आपके द्वारा  छोटेलाल चन्द्रा को सेवा सहकारी समिति मर्या, जशपुर का प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त नही किया गया है। जिससे जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 05 के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नाराज एवं क्षुब्ध है।

3 दिवस के भीतर सेवा सहकारी समिति मर्या. जशपुर में  छोटेलाल चन्द्रा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त करने को लेकर जिला पंचायत सदस्य संतोषी अरविंद खटकर अविनाश पुरी कुलकित चंद्रा जितेंद्र गुप्ता हरीश यादव आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू को  ज्ञापन सौंपा गया।


अन्य पोस्ट