सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 अप्रैल। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (इंजीनियर इन चीफ) विजय कुमार भतपहरी ने सारंगढ़ जिले का दौरा किया। उन्होंने बरमकेला मार्ग के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे सडक़, भवन एवं अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके आगमन पर सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विजय कुमार भतपहरी ने विभागीय समीक्षा बैठक ली, जिसमें क्षेत्र की विकास परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान बरमकेला - सोहेला मार्ग को लेकर नाराजगी जाहिर की गई और जल्द ठेकेदार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बिलासपुर से आए अधीक्षण अभियंता (एसई) और कार्यपालन अभियंता (ईई) भी उपस्थित रहे।
बैठक में सडक़ सुरक्षा, निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों के सुदृढ़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया। प्रमुख अभियंता विजय कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत आधारभूत संरचना विकसित हो, जिससे आम जनता को लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने की सलाह दी। यह दौरा न केवल विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए अहम रहा, बल्कि भविष्य की योजनाओं के लिए भी दिशा तय करता नजर आया।