सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 मार्च। शासन के आदेश की कॉपी को हड़ताली पंचायत सचिवों ने आग के हवाले किया।
छग शासन ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिपं छग को आदेशित किया है कि - ग्राम पंचायतों के कार्यों के संपादन हेतु ग्राम पंचायतों में सचिव की व्यवस्था करें एवं पंचायत निधि के आहरण के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए आदेशित किया कि - प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है जिसकी वजह से प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राही मूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है । ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्रापं सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित करें,निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
जिला पंचायत सीईओ को छग शासन द्वारा दिए गए आदेश को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सचिव संघ द्वारा नकारते हुए उक्त आदेश को आग के हवाले कर दिया गया। सचिव संघ के जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल, सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजभूषण पटेल , लुकेश पटेल, पन्ना चंद्रा, द्वास चौहान के साथ ही साथ सचिव हड़ताल स्थल पर बैठकर छत्तीसगढ़ शासन के आदेश को आग के हवाले कर दिये।