सारंगढ़-बिलाईगढ़
मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश
22-Mar-2025 8:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ, 22 मार्च। जिले में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज़ हवाओं के साथ बिजली कडक़ने लगी। आसमान में काले बादल छा गए, हवा इतनी तेज़ थी कि सडक़ किनारे लगे कई पेड़ टूटकर गिर गए । कुछ राहगीर जो वहां से गुजर रहे थे, बाल-बाल बच गए। इस बदलते मौसम ने उमस भरी गर्मी से राहत दी। किसानों के लिए भी यह बारिश राहत भरी हो सकती है। बिजली की गडग़ड़ाहट और तेज़ हवाओं के बीच मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है। झमाझम बारिश से गर्मी से परेशान लोगों के सुकून मिला । एक घंटे की रसधार बारिश से शहर का कोना-कोना भीग गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन इस बीच बार-बार विद्युत के चले जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे