सारंगढ़-बिलाईगढ़
हाथी दल गांव की ओर, वन विभाग अलर्ट
21-Mar-2025 6:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 मार्च। सारंगढ़ गोमर्डा अभयारण्य में 26 हाथियों का एक बड़ा दल पहुंचा है, जिसमें शावक भी शामिल हैं। यह दल फिलहाल दईहान क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1006 में मौजूद है। हालांकि, कुछ हाथी नजदीकी गांवों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे वन विभाग अलर्ट हो गया है।
वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए मुनादी करवा रही है और उन्हें हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही, ‘हाथी मित्र’ दल लगातार इन हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी हर गतिविधि की जानकारी वन विभाग को दे रहे हैं।
ग्रामीणों को जंगल में जाने से बचने और रात के समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रख रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे