सारंगढ़-बिलाईगढ़

पचपेड़ी में राधिका जांगड़े निर्विरोध उपसरपंच बनीं
12-Mar-2025 2:41 PM
पचपेड़ी में राधिका जांगड़े निर्विरोध उपसरपंच बनीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़,12 मार्च । ग्रापं पचपेड़ी में 12 पंच व सरपंच के साथ साथ ग्राम प्रमुख और सर्व सम्मति से राधिका लगराम जांगड़े निर्विरोध उप सरपंच चुनी गईं।

पीठासीन अधिकारी मनीराम यादव, सचिव पंकजनी चौहान ने समय अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त किया और विधि सम्मत निर्वाचन संपंन कराया । निर्विरोध चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया । निर्वाचन में मुख्य रूप से उपस्थिति नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज, नव निर्वाचित सरपंच  रामानिन जितेन्द्र भारद्वाज, पंचगण मुकेश टंडन,  दशोदा परदेशी बोस,  मंगली परमेश्वर भारद्वाज, नितिन टंडन,  ललिता तुकाराम सोनी, आशीष केरकेट्टा, जयलाल लकड़ा,  मुस्कान दीपक तिर्की, झाई बाई उद्दल लकड़ा, श्रीमती आशा रामकुमार महिलाने, श्रीमती अहिल्या संजय महिलाने साथ ही ग्राम प्रमुख निवर्तमान उप सरपंच राजेश भारद्वाज, निवर्तमान उप सरपंच टेसराम सोनी, भुनेश्वर भारद्वाज, जितेन्द्र भारद्वाज,गुहाराम जांगड़े, गुहाराम बंधईया, सुदर्शन टंडन, चैतन सिंह महिलाने, बाबूलाल, लक्षराम, हीरा लाल, कृष्ण कुमार,राधे , जयलाल, रामलाल गोविंद , खड़बदन, लखन, रतन, जगराम,शिवलाल, राधे श्याम, सोहन चंदराम व ग्रामवासीयों ने उपसरपंच राधिका को शुभकामनाएं दिए ।


अन्य पोस्ट