सारंगढ़-बिलाईगढ़

नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी एमपी से बंदी
08-Mar-2025 8:03 PM
नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी एमपी से बंदी

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 मार्च। नौकरी के नाम पर ठगी के फरार आरोपी को सरिया पुलिस ने जिला धार (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया निवेदिता साहू सरिया जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छग) ने 6.01.2025 को थाना सरिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पुत्र अनुप कुमार बेहरा को महिन्द्रा कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी लोकेन्द्र सिंह जाट मप्र के द्वारा 4.02.2021 से 01.04.2022 तक कुल 18 किस्तों में उनसे 2,20,000 रू. का नगदी रकम बैंक एकाउंट एवं फोन पे के माध्यम से ठगी की है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सरिया में आरोपी के विरूद्ध धारा 420 पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। प्रकरण का आरोपी फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी।  प्रकरण के आरोपी लोकेन्द्र सिंह जाट को मुखबिर की सूचना पर थाना बदनावर जिला धार (मप्र) के क्षेत्र में  6 मार्च को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर सरिया लाया जाकर उसे 8 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट