सारंगढ़-बिलाईगढ़

नवनिर्वाचित सरपंचों की सीईओ ने ली बैठक
08-Mar-2025 2:58 PM
नवनिर्वाचित सरपंचों की सीईओ ने ली बैठक

सारंगढ़, 8 मार्च। सीईओ ने जनपद पंचायत सभागार में नव निर्वाचित सरपंचों की बैठक ली। बैठक में निर्वाचित सरपंचों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही । 

बैठक को संबोधित करते हुए सीईओ राधेश्याम नायक ने बताया कि - आप सभी को पंचायत कैसे चलानी है ?पंचायत भवन में बैठक कैसे आहूत की जानी है ? पूर्व सरपंच के द्वारा अपूर्ण निर्माण कार्यों को आपको पूर्ण करवाना है , साथ ही साथ मनरेगा में कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को निर्माण कार्यों में रखा जाना है एवं शासन के द्वारा जारी विभिन्न पेंशन योजना के पात्र हित ग्राहियों के पेंशन स्वीकृति करना और स्वीकृत पेंशन राशि पात्र उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है या नहीं इसको ध्यान किया जाना है विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड पात्र हितग्राहियों को प्रदान करना है । महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि - भारत सरकार के 15 वें और 16 वें वित्त की राशि का सही स्थान पर खर्च कर उसकी जानकारी रखी जानी है ।

नवनिर्वाचित सरपंचों को जानकारी देते हुए सीईओ राधेश्याम नायक ने आगे कहा कि - आईटीआई के माध्यम से चाही गई जानकारी समय में दी जाए साथ ही साथ शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधान मंत्री आवास योजना को समय सीमा में पूर्ण किया जाना निहायत जरूरी है ।पंचायत भवन में बैठक के दौरान उपस्थिति , आवक जावक पंजी का संधारण किया जाना है । वर्तमान में पेयजल की समस्या किसी भी ग्राम में ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाना है ।आवारा पशुओं के प्रबंधन भी की जानी है , सडक़ दुर्घटना ना हो इसके लिए विशेष प्रयास किया जाना है । 

पीएमएसबीवाई और पीएमएसबीवाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है । बिहान योजना , स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना है ।किसान पंजीकरण एवं आयुष्मान कार्ड पात्र हित ग्राहियों का बनाया जाना है यह बात राधेश्याम नायक ने कही है । उनके साथ विभाग प्रमुख और पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट