सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 मार्च। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में पहली बार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। भाजपा समर्थित अध्यक्ष जय शंकर साहू और उपाध्यक्ष कृष्णों बाई रेवती चन्द्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला से नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे समर्थक बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के कार्यालय मे मौजूद रहे।
पहली बार निर्विरोध चुनाव
जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के इतिहास मे पहली बार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हुआ है। सूत्रों के अनुसार 1995 से जनपद पंचायत बिलाईगढ़ का संचालन हो रहा है, जिसमें कई बार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मतदान से चुने जा रहे थे। इस बार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए एक-एक जनपद सदस्य ने नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई और जयशंकर साहू जनपद अध्यक्ष बने।
नव निर्वाचित अध्यक्ष जय शंकर साहू ने कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता होगी, इसके साथ हि हम सब मिल जुलकर जनपद पंचायत क्षेत्र मे मुलभुत सुविधाओं को ग्रामीणों तक पंहुचाएंगे।
जयशंकर साहू के जनपद अध्यक्ष बनते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ,सभी वर्ग के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी।