सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिपं अध्यक्ष के लिए दिनेश-सरिता और संजय-अजय भी दौड़ में
27-Feb-2025 6:34 PM
जिपं अध्यक्ष के लिए दिनेश-सरिता और संजय-अजय भी दौड़ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 फरवरी। जिपं अध्यक्ष के लिए डॉ. दिनेश जांगड़े-सरिता मुरारी नायक और संजय पांडे -अजय जवाहर नायक भी दौड़ में हैं।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत में नवनियुक्त प्रथम अध्यक्ष बनने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता आतुर हैं।

वैसे तो जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा में जिला पंचायत सदस्य पर्याप्त संख्या में जीतकर आ चुके हैं उनमें डॉ. दिनेश जांगड़े का नाम प्रमुखता से है।

वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ा नाम सरिया जिला पंचायत सदस्य  सरिता मुरारी नायक हैं। पिछड़ा वर्ग से ही युवा मोर्चा के नेता अजय जवाहर नायक की दावेदारी को पुख्ता माना जा रहा है, वहीं सामान्य सीट होने की वजह से जिले के मुख्यालय से उभरता हुआ नाम संजय भूषण पांडे का भी है।


अन्य पोस्ट