सारंगढ़-बिलाईगढ़

भाजपा की आंधी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
18-Feb-2025 6:36 PM
भाजपा की आंधी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

नगर चुनाव बाद ग्रामीण चुनाव में भी ओपी की अहम भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़,  18 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिला के सरिया बरमकेला क्षेत्र से चार जिपं क्षेत्र में भाजपा ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है।

पूरे चुनाव में कांग्रेस की भूमिका पूरी तरह से शून्य नजर आई। नगरीय निकाय के चुनाव में जहां कैबिनेट मंत्री चौधरी की रणनीति अहम रही।

पूरे चुनाव में संगठन से तालमेल के साथ विकास का फैक्टर भी हावी रहा । ज्योति पटेल, जवाहर नायक और जगन्नाथ के राजनीतिक अनुभव का लाभ, भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता से चुनाव में जीत का परचम लहराया।

 सारंगढ़ क्षेत्र क्रमांक 1 से सरिता मुरारी नायक 96 सौ मतों से, क्षेत्र क्रमांक 2 से अजय जवाहर नायक 731 मतों से , क्षेत्र क्रमांक 3 से अभिलाषा कैलाश नायक 6 हजार मतों से, क्षेत्र क्रमांक 4 से सहोदरा सिंह सिदार चारों भाजपा प्रत्याशी को बड़ी जीत मिली।

विदित हो कि  प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस जीत का खाता ही नहीं खोल पाई, चार सीट की बढ़त के साथ भाजपा मजबूत नजर आ रही है । पूरे चुनाव में ओपी चौधरी की सक्रियता सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा और ओपी चौधरी पर जनादेश ने भरोसा जताया है व भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताया है।

द्वितीय चरण के चुनाव अब बिलाईगढ़ विधानसभा में , तीसरा चरण का चुनाव सारंगढ़ में होना है।


अन्य पोस्ट