सारंगढ़-बिलाईगढ़
बोलेरो में सीट के पीछे गुप्त चेंबर बनाकर कर रहे थे तस्करी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 फरवरी। गांजा की तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी बोलेरो में सीट के पीछे गुप्त चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी कर रहे थे। जब्त गांजा 50 किलोग्राम की कीमत 5 लाख आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार 14 फरवरी को सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एम 8789 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में बोलेरो वाहन के सीट पीछे बनाये गये गुप्त चेम्बर में 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर रखा जाना पाया गया।
मौके पर पकड़े गये आरोपी संग्राम बाग ओडिशा से पूछताछ करने पर अपने साथी जीतू भाई द्वारा ओडिशा खेदापाली भटली से बोलेरो में गांजा लोडकर मुझे देकर ओडिशा कंचनपुर सरिया से बिलासपुर (छ. ग.) तस्करी करने हेतु भेजा गया, स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
मामले में अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


