सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ गोलीकांड: फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
18-Feb-2025 6:32 PM
सारंगढ़ गोलीकांड: फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 फरवरी। सारंगढ़ गोलीकांड के मुख्य फऱार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मिरौनी डैम के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल व 17 बुलेट जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी स्नेहिल साहू, डीएसपी मुख्यालय  अविनाश मिश्रा, एसडीओपी बिलाईगढ़  विजय ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न टीम गठित कर गोलीकांड के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए।

 प्रार्थी सलमान अंसारी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 फरवरी  की रात करीब 9 बजे दुकान सूर्या बेकरी रानीसागर के बाहर प्लास्टिक जलाने की बात क़ो लेकर संध्या रेस्टोरेंट की मालकिन ललिता बघेल, गौरी बरेठ व अन्य के साथ आकर मुझे गली गलौज करने लगी और फिर वहां अपने अन्य साथियों क़ो बुला ली, जिसमें एक व्यक्ति अपने कार से निकल कर अपने हाथ में पिस्तौल रख कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ मे रखे पिस्तौल से मेरे साथी मुखलाल मांझी क़ो सीने मे गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान  पूर्व में चार आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। एक मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत फरार था। उसे पकडऩे के लिए विशेष टीम गठित कर अलग अलग संभावित दिशा में भेजा गया एवं तकनीकी प्रयोग से आरोपी क़ो घेराबंदी कर मिरौनी डेम के पास पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके पास से एक पिस्टल और 17 बुलेट जब्त किया गया।

अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट