सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 फरवरी। पंचायत चुनाव बरमकेला के चुनाव परिणाम से उत्साहित भाजपा नेता अब सारंगढ़ को भी जीतकर तीसरी सरकार बनाने जुट गए हैं। जिले भर में सबसे हॉट सीट माने जाने वाली इस सीट के लिए वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।
जिपं क्षेत्र क्र. 9 में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं । कांग्रेस के कब्जे वाली सीट को हासिल करने भाजपा ने जय भूषण पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि - कांग्रेस ने अरुण मालाकार को मौका दिया है ।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 जिसमें 31 ग्राम पंचायत शामिल है। इस क्षेत्र से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार पूर्व में बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं , वहीं इस क्षेत्र से भाजपा नेता संजय भूषण पांडे बीडीसी बन कर जनपद पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 6 प्रत्याशी मैदान हैं, पर भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार तीन जगह से चुनाव लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ उनकी पत्नी बीडीसी के लिए तो दूसरे तरफ उनकी भाभी मंजू मालाकार जपं अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रही है जिसके चलते अरुण मालाकार अपने उन क्षेत्रों पर भी ध्यान दे रहे हैं ।
इस क्षेत्र में संजय भूषण पांडे पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में अपने फौज के साथ खड़े हैं। एक तरफ उनके पास युवा मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य, साथ ही अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी चुनावी मैदान में बागडोर संभाल कर युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं । वहीं कांग्रेसी नेता भी जिपं क्षेत्र क्रमांक 9 में अपना कब्जा बरकरार रखने पूरा जोर लगा रहे हैं।
कांग्रेसी उम्मीदवारों के साथ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े मजबूती से डटी हुई है जबकि - भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोर्चा संभाला है ।
भाजर्पा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार दौरा कर रहे हैं। जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रही है गांव का चुनावी तापमान बढऩे लगा है । प्रचार प्रसार और ताम धाम के मामले में सत्ता पक्ष की स्थिति काफी तगड़ी दिख रही है , लेकिन विपक्षी पार्टी भी सीमित संसाधनों के बावजूद सघन जनसंपर्क कर अपनी स्थिति मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा की किसकी मेहनत रंग लाई है ।


