सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 फरवरी। ग्रापं भेड़वन में पैलियटिव केयर संचालन संचनालय आयुष रायपुर के आदेश पर जिला आयुष डॉ. चंद्रशेखर गौरहा व नोडल अधिकारी डॉ. नीरज मिश्रा के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर भेड़वन में राष्ट्रीय कार्यक्रम पैलियटिव केयर का संचालन किया जा रहा है।
भेड़वन प्रभारी डॉ. अशोक पांडेय ने बताया कि हर मंगलवार को पैलिएटीव केयर ओपीडी व हर शनिवार को होम विजिट किया जाता है। होम विजिट में बिस्तर पर पड़े और घर पर रहने वाले हितग्राहियों का बीपी, शुगर जांचकर आवश्यकता अनुरुप आयुर्वेदिक औषधि दी जाती है । योग प्रशिक्षक मनोज पटेल द्वारा सूक्ष्म व्यायाम भी कराया जाता है। ये कार्य पैलियटिव केयर टीम के द्वारा किया जाता है। टीम में आयुर्वेद चिकित्सा अधि., फार्मासिस्ट, औषधा. सेवक योग प्रशिक्षक व मितानिन द्वारा सेवाएं दी जाती हैं।


